उत्तराखंड में आज से बोर्ड परीक्षा शरू, इन जगहों पर धारा-144 लागू

रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गयी है। परीक्षा 19 अप्रैल तक चलेगी। इस बीच कुछ तिथियों में बदलाव भी किया गया है। बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार पूर्व में नौ अप्रैल को प्रस्तावित परीक्षा अब 19 अप्रैल को कराने का निर्णय लिया है। शिक्षा सचिव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में कुल 243229 छात्रों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 1333 केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार के बोर्ड परीक्षा में 3045 परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। वहीं, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों के आसपास साउंड सिस्टम जैसे डीजे बजाने पर भी रोक लगाई गई है।