(ब्रेकिंग) उत्तराखंड विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई; यहां पटवारी को ₹2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है। सोमवार को देहरादून जनपद की कालसी तहसील में तैनात पटवारी गुलशन हैदर को विजिलेंस की टीम ने ₹2000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी विजिलेंस सैक्टर देहरादून की ट्रैप टीम द्वारा की गई।

शिकायतकर्ता ने टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके चचेरे भाइयों ने मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जो निरस्त हो गया। इस संबंध में जब शिकायतकर्ता ने पटवारी गुलशन हैदर से संपर्क किया तो उसने ₹2000 और फोटो आईडी के साथ 26 मई को तहसील कार्यालय बुलाया। शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां दर्दनाक हादसा; गहरी खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौके पर ही मौत

शिकायत की पुष्टि होते ही विजिलेंस टीम ने सोमवार को तहसील कालसी में पटवारी के निजी कमरे में छापा मारकर उसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक: हल्द्वानी में नाबालिग के साथ दरिंदगी, पिता पर लगा दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम की सराहना करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी रिश्वत मांगता है या अवैध संपत्ति अर्जित करता है, तो उसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1064, व्हाट्सऐप नंबर 9456592300 या ईमेल [email protected] के माध्यम से सतर्कता अधिष्ठान को दें।