उत्तराखंड: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन…

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UKMSSB) ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार 1 मार्च 2025 से 21 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन UKMSSB की आधिकारिक वेबसाइट ukmssb.org पर किया जा सकता है।

कैसे होगा चयन?

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों के शैक्षिक योग्यता और अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को ₹67,700 – ₹2,08,700 (लेवल-11) वेतनमान मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  27 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

पदों का आरक्षण

  • सामान्य (UR): 218 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 112 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 09 पद
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 68 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 32 पद

किन विषयों में होंगी भर्तियां?

असिस्टेंट प्रोफेसर के पद एनेस्थीसिया, एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, ब्लड बैंक, कम्युनिटी मेडिसिन, डेंटिस्ट्री, डर्मेटोलॉजी, इमरजेंसी मेडिसिन, फॉरेंसिक मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, गायनी, ऑप्थेल्मोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, ओटो राइनो लारिंगोलॉजी, पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक्स, फार्माकोलॉजी, फिजिकल मेडिसिन एवं रिहेबिलिटेशन, फिजियोलॉजी, साइकैट्री, रेडियोडायग्नोसिस, रेडियोथेरेपी और रेस्पिरेटरी मेडिसिन सहित विभिन्न विभागों के लिए निकाली गई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां नगर पालिका अध्यक्ष हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

1314 नर्सिंग अधिकारियों को भी जल्द मिलेगी नियुक्ति

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति के लिए भी निर्देश जारी किए हैं। 1314 नर्सिंग अधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर नियुक्त किया जाएगा। इन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून (323 पद), हल्द्वानी (320 पद), रुद्रपुर (310 पद), अल्मोड़ा (207 पद), श्रीनगर (300 पद) और राजकीय कैंसर संस्थान हल्द्वानी (64 पद) में तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड पुलिस में निरीक्षकों की पदोन्नति, कई उप-निरीक्षकों को मिला प्रमोशन

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू: 1 मार्च 2025
  • अंतिम तिथि: 21 मार्च 2025
  • आधिकारिक वेबसाइट: ukmssb.org

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।