चंपावत: देवीधुरा का बग्वाल मेला रक्षाबंधन के दिन होगा आयोजन

ख़बर शेयर करें 👉

चंपावत। मां बाराही धाम देवीधुरा में लगने वाला बग्वाल मेला रक्षाबंधन के दिन सांकेतिक रूप से मनाया जाएगा। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पूरा पालन होगा। गुरुवार को जिलाधिकारी विनीत तोमर तथा पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

बैठक में मंदिर समिति तथा चारों ख़ाम के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक मैं पीठाधीश कीर्ति वल्लभ जोशी ने मां बाराही धाम की सांस्कृतिक तथा ऐतिहासिक परम्परा की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि कोविड के खतरे को देखते हुए इस वर्ष भी मेले का आयोजन सांकेतिक रूप में ही किया जाएगा। बाराही धाम के व्यापरियों ने 22 अगस्त को होने वाले बग्वाल के दिन बाज़ार खोलने की मांग उठाई। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करते हुए व्यापारी दुकानें खोल सकते हैं। मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने धाम में व्याप्त समस्याओं से भी डीएम को अवगत कराया। डीएम ने समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

बैठक में तय किया गया कि बग्वाल मेले में शामिल होने वाले लोगों को 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना जरूरी होगी। जिन लोगों की कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं उन्हें भी बग्वाल में प्रवेश की अनुमति होगी।
बैठक में एसडीएम अनिल गब्र्याल, सीएमओ डा. आरपी खंडूरी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट, एआरटीओ रश्मि भट्ट, बीडीओ अमित ममगई, ब्लॉक प्रमुख सुमन लता, मंदिर समिति अध्यक्ष खीम सिंह लमगडिय़ा, संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगडिय़ा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।