उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के रिजल्ट आज घोषित, देखने के लिए यहां क्लिक करें!

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है। इस बार 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट एक ही दिन घोषित किए जाएंगे।इस बार कोई भी छात्र फेल नहीं होगा। छात्र अपना परिणाम बेबसाइट के लिंक Ubse.uk.gov.in पर क्लिक कर देख सकते है।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा चार से 22 मार्च के बीच आयोजित होनी थी। कोरोना के कारण दोनों ही परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद शासन ने निर्णय लिया था कि उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं और 12वीं के सभी छात्रों को प्रमोट किया जाएगा।