उधमसिंह नगर के सिडकुल में सीईटीपी प्लांट में तीन लोगों की मौत, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। यहां सिडकुल की फैक्ट्रियों के प्रदूषित पानी को फिल्टर करने वाले सीईटीपी प्लांट में तीन लोगों की मौत हो गई है। इस खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि प्लांट की मोटर खराब होने के बाद आज जब कर्मचारी मोटर ठीक करने के लिए नीचे उतारा गया तो प्लांट से निकलने वाली गैस के प्रभाव से बेहोश हो गया और डूब गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

वही कर्मचारी को डूबता देख सीईटीपी प्लांट के प्लांट हेड भी उसे बचाने नीचे उतर गए और वह भी मूर्छित होकर डूब गए। जिसके बाद वहां मौजूद एक और कर्मचारी उन्हें निकालने नीचे गया तो वह भी वहीं डूब गया।
जिसके बाद चौथे कर्मचारी को रस्सी बांधकर नीचे जैसे ही भेजा तो वह भी नीचे प्लांट की मोटर के पास पहुंचते ही गैस के रिसाव की वजह बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

बताया जा रहा है कि कमर में रस्सी बधी होने की वजह से लोगों ने उसे ऊपर खींच लिया। जिससे उसकी जान बच गई और उसे अस्पताल भर्ती कराया गया है। बाकी 3 लोगों की डूबकर मौत हो गई है, फिलहाल एसडीआरएफ और पुलिस प्रशासन जेसीबी लगाकर डूबे हुए तीनों लोगों को निकाला
जानकारी के अनुसार मृतकों में हेल्पर हरिपाल, प्लांट हेड रमन और कर्मचारी अवधेश शामिल हैं।