देहरादून: नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने संभाला पदभार

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को सुबह विधिवत रूप से नेता प्रतिपक्ष पद का कार्यभार संभाला लिया है। बता दें कि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता रहीं डॉ. इंदिरा हृदयेश का 13 जून को निधन हो गया था, तब से नेता प्रतिपक्ष का पद रिक्त चल रहा था। अब इस पद की जिम्मेदारी प्रीतम सिंह को दी गई है। इधर उत्तराखण्ड प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन के साथ ही कांग्रेस इलेक्शन मोड पर आए गई है।
पदभार ग्रहण करने के बाद प्रीतम सिंह ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में आने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।