उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रा के दौरान झारखंड से आया श्रद्धालु 14 मई से लापता, अब तक सुराग नहीं

रुद्रप्रयाग। बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए झारखंड से उत्तराखंड आया 32 वर्षीय युवक पिछले 10 दिनों से लापता है। लापता युवक की पहचान हरि ओम यादव के रूप में हुई है, जो झारखंड के गोड्डा जिले के अतडीहा गांव के रहने वाले हैं और बिहार के भागलपुर जिले में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।
परिजनों के अनुसार, हरि ओम 14 मई को अकेले केदारनाथ यात्रा पर निकले थे। उसी दिन शाम करीब 4:28 बजे उनका आखिरी बार फोन आया था, जिसमें उन्होंने बताया कि वह रास्ता भटक गए हैं। इसके बाद से उनका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है और किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है।
घबराए परिजनों ने 18 मई को सोनप्रयाग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस और प्रशासन ने तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने बताया कि हरि ओम के पास दो मोबाइल नंबर थे और उन्होंने रंगीन जैकेट और पैंट पहनी हुई थी। उनकी लंबाई करीब 5.5 फीट है और रंग गेहुँआ है।
शिकायतकर्ता हरि शरणम्, जो लापता व्यक्ति के छोटे भाई हैं, ने पुलिस से भाई की जल्द तलाश की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बताया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सभी संबंधित स्थानों की जानकारी एकत्र की जा रही है। वहीं, स्थानीय प्रशासन भी ट्रेकिंग टीमों की मदद से सर्च ऑपरेशन चला रहा है।



चारधाम यात्रा के दौरान हर साल लापता होने की घटनाएं सामने आती हैं, ऐसे में प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा के दौरान समूह में रहें और रास्ता भटकने पर तुरंत नजदीकी सहायता केंद्र या पुलिस से संपर्क करें।