उत्तराखंड वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के 40 पदों पर सीधी भर्ती, जारी हुई विज्ञप्ति

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनने के बाद से प्रदेश में लगातार सरकारी नौकरियों में रिक्त पदों को भरने के लिए लगातार विज्ञप्ति जारी की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन 4 साल के बाद अपर पीसीएस के 224 पदों के लिए और लोवर पीसीएस के 190 रिक्त पदों के लिए (कुल 414 पद) विज्ञप्ति जारी की गई।
वहीं आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी (फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर) के रिक्त 40 पदों पर सीधी भर्ती पर चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। इस भर्ती से संबंधित सभी जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।