उत्तरकाशी : यहां भू-धंसाव के आ जाने से दर्जनभर परिवारों में मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराकाशी : पहाड़ मैं लगातार हो रही बारिश के कारण क्षेत्र के ब्रहमखाल बाजार के कलाड़ी कस्वे में भू-धंसाव होने से वहां रह रहे एक दर्जन परिवारों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है
ब्रहमखाल बाजार का पूर्वी हिस्सा जुणगा रोड से ही धंसने लगा रहा है, यहां पर रह रहे परिवारों के मकानों पर चौड़ी दरारें आ गई कुछ मकानों की दीवारे भी भर-भराकर गिर गई। वहां रह रहे आलमू लाल, मनोज, विनोद अनिल, राकेश, मादव लाल, रोशन लाल, किशोर कुमार, मातवर लाल, दिनेश, संजय, तारे लाल, सतीश, संजय, राजेश, और शांति लाल के परिवार संकट में है।
हालांकि प्रशासन ने कुछ परिवारों को इंटर कालेज गेंवला में रहने की ब्यवस्था की है मगर परिवार जनों का कहना कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे और मबेसी के साथ वहां पर कैसे रहेंगे। खाने पीने का सामान भी कैसे ढोंये। इस विषम परिस्थिति में प्रभावित परिवारों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है। प्रशासन से गुहार जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
उपजिलाधिकारी आकाश जोशी ने कहा कि तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान और अन्य कर्मी मौके पर मौजूद है प्रभावित परिवारों के लिए जो भी उचित होगा प्रशासन द्वारा किया जाएगा।