उत्तराखंड के यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने शुरू की होली स्पेशल ट्रेन सेवा

देहरादून। उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। काठगोदाम से मुंबई सेंट्रल के बाद अब बड़ोदरा से हरिद्वार के बीच एक नई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। ट्रेन संख्या 09101 एक्सप्रेस का संचालन 25 मार्च से शुरू होगा, जो चार फेरों तक चलेगी।
होली पर यात्रियों को बड़ी राहत
रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन 8 मार्च से 29 मार्च तक हर शनिवार बड़ोदरा से रवाना होगी। शाम 7:00 बजे बड़ोदरा से चलकर यह ट्रेन गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगा सिटी, मथुरा, हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, टपरी और रुड़की होते हुए अगले दिन दोपहर 2:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी का समय
वापसी में ट्रेन संख्या 09102 एक्सप्रेस हरिद्वार से रविवार शाम 5:20 बजे चलेगी और रुड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद और हजरत निजामुद्दीन होते हुए अगले दिन दोपहर 11:25 बजे बड़ोदरा जंक्शन पहुंचेगी।
इस होली स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित (AC), स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच उपलब्ध रहेंगे। रेलवे के इस फैसले से होली पर उत्तराखंड आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।