उत्तराखंड के 10 लाख स्कूली बच्चों को निशुल्क किताबों के साथ कापियां भी देगी सरकार: शिक्षा मंत्री

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने स्कूली शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए 10 लाख छात्रों को मुफ्त किताबों के साथ कापियां भी देने की घोषणा की है। राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि इसके लिए बजट में प्रावधान किया गया है।

शनिवार को विधानसभा में विपक्ष ने नियम 58 के तहत शिक्षा व्यवस्था की बदहाली का मुद्दा उठाया। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि राज्य में स्कूलों की स्थिति खराब होती जा रही है, कई स्कूल बंद हो रहे हैं और शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं। कांग्रेस विधायकों प्रीतम सिंह, हरीश धामी, विक्रम सिंह नेगी, लखपत बुटोला, भुवन कापड़ी, ममता राकेश, रवि बहादुर, विरेंद्र जाती, तिलक राज बेहड़ और गोपाल राणा ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को उठाया और बताया कि इससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, बुजुर्ग की मौत, चालक फरार

विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर काम कर रही है। पिछले तीन वर्षों में आठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और आगे भी भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि राज्य में कोई भी स्कूल बंद नहीं होगा। जहां जरूरत होगी, वहां नए स्कूल भी खोले जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  23 फरवरी का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार प्रदेश में क्लस्टर स्कूल खोलने की योजना पर काम कर रही है। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ आवासीय और परिवहन सुविधाएं भी मिलेंगी।