काशीपुर में सीएम धामी का भव्य स्वागत, 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

काशीपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को काशीपुर में एक भव्य रोड शो किया, जहां जनता ने उनका फूलों की वर्षा और मालाओं से स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 110.56 करोड़ रुपये की लागत से 19 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को उनके आवास की चाबियां भी सौंपी।
मुख्यमंत्री धामी रामनगर रोड स्थित स्टेडियम में बने हेलीपैड से कार द्वारा महाराणा प्रताप चौक पहुंचे। वहां से उन्होंने रोड शो की शुरुआत की, जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज, फूलों की वर्षा और जनता का भारी समर्थन देखने को मिला। मुख्यमंत्री के साथ नैनीताल-ऊधम सिंह नगर के सांसद अजय भट्ट और नगर निगम महापौर दीपक बाली भी मौजूद रहे।

रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का विभिन्न संगठनों, जनप्रतिनिधियों और आम जनता ने मालाओं और फूलों से भव्य स्वागत किया। नगर निगम प्रांगण पहुंचने पर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। इसके बाद भजन गायक शुभम तिलकधारी ने भजन प्रस्तुत किया और दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत गाकर माहौल को और भी खास बना दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार काशीपुर के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने कई अहम विकास कार्यों की घोषणा की और कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसमें केवीआर से धनौरी और परमानंदपुर तक सड़क निर्माण, नगर निगम के 17 वार्डों में सड़क, पार्क, बिजली और पानी की सुविधाओं का विकास, काशीपुर में सर्किट हाउस का निर्माण, गिरीताल सरोवर के सौंदर्यीकरण के तहत वहां पैदल और साइकिल मार्ग का निर्माण शामिल है।
इसके अलावा, नगर निगम महापौर ने गिरीताल को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए विशेष योजना लागू करने की मांग की। जीजीआईसी (राजकीय बालिका इंटर कॉलेज) को पूरी तरह से सरकारी स्कूल में बदलने की मांग की गई, वहीं स्पोर्ट्स स्टेडियम का पुनरुद्धार और आधुनिकीकरण किया जाएगा। टांडा तिराहे पर सभी प्रशासनिक कार्यालयों के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि काशीपुर की जनता ने जिस उम्मीद के साथ हमें समर्थन दिया है, हम उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों की चाबी लाभार्थियों को सौंपी। साथ ही, सांसद अजय भट्ट और महापौर दीपक बाली ने भी क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी मांगें रखीं। मुख्यमंत्री के स्वागत में उमड़े जनसैलाब और पूरे काशीपुर में जश्न जैसा माहौल देखने को मिला। जनता ने रोड शो के दौरान उत्साहपूर्वक फूलों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।