दर्दनाक हादसा: यहां खाई में गिरी कार, 2 की मौके पर मौत,1 घायल

ख़बर शेयर करें 👉

कोटद्वार। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कोटद्वार पोखड़ा बैजरो मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। घायल को बीरोंखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

घटना के मुताबिक, गाजियाबाद से ब्लॉक थलीसैंण गांव कोलिड़ा निवासी कुंदन कार बुक कर चालक रोहित निवासी गाजियाबाद के साथ देर रात थलीसैंण पौड़ी के लिए चला. सुबह करीब 6 बजे कोटद्वार पहुंचा तो वहां बीरोंखाल ब्लॉक गांव दजेड़ा निवासी सुनील सिंह ने उनसे लिफ्ट मांगी. इसके बाद तीनों थलीसैंण के लिए रवाना हो गए. जानकारी के मुताबिक, कार जैसे ही बीरोंखाल के कोलादरिया के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

हादसे में चालक रोहित और थलीसैंण निवासी कुंदन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया. सुनील को बीरोंखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है. वहीं, जहां हादसा हुआ वहां से 10 किमी दूर ही सुनील का गांव था, जहां के लिए उसने लिफ्ट मांगी थी. लेकिन घर पहुंचने से पहले ही कार हादसे का शिकार हो गई.