हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश का ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान रहा जारी, पूर्व कैविनेट मंत्री यशपाल आर्य संग दमुवाढूंगा क्षेत्र में की जनसभा

हल्द्वानी। कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश ने आज कुलियालपुरा, नवाबी रोड क्षेत्र में गली न. 1 स्थित काली माता मंदिर से आज के चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत कर गली न. 1 से गली न. 10, महिला डिग्री कॉलेज और नवाबी रोड क्षेत्र मे व्यापक जनसंपर्क किया।
इसके उपरांत 11 बजे से वार्ड 34 अंतर्गत शिवालिक विहार, गायत्रीनगर, शीशमहल क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क किया। वहीं, वार्ड-5 अंतर्गत शांतिनगर, पाल कॉलोनी, पोलिशीट, वार्ड-17 अन्तर्गत हीरानगर, सांगुड़ी गार्डन, जेल रोड, संजय कॉलोनी, पंत कॉलोनी, सतीश कॉलोनी, गुसाई नगर, फॉरेस्ट कंपाउंड आदि क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क कर सुमित हृदयेश ने ताबड़तोड़ प्रचार कर चुनाव अभियान में पूरी ताकत झोंक दी।
जिसके बाद सुमित हृदयेश ने पूर्व काबीना मंत्री यशपाल आर्य संग दमुवाढूंगा क्षेत्र में जनसभा कर दमुवाढूंगा वासियों से आशीर्वाद प्राप्त किया।
यशपाल आर्य ने दमुवाढूंगा वासियों को भरोसा दिया कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के अधूरे सपने, दमुवाढूंगा निवासियों को भूमि का मालिकाना हक दिलाने का कार्य कांग्रेस की सरकार आते ही किया जायेगा और इसके लिए दमुवाढूंगा वासियों को कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश को भारी मतों से जीताकर विधानसभा भेजना होगा।