हल्द्वानी : यहां पुलिस टीम ने लाखों की यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्कर दबोचे……

ख़बर शेयर करें 👉

हल्द्वानीः यहां पुलिस टीम ने लाखों की यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) के साथ दो तस्करों को दबोचा। जिन्हें गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया है। इनमें एक राजस्थान तो दूसरा बागेश्वर जिले का निवासी है।

जिले में एसएसपी पंकज भट्ट के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस सक्रिय है। नशा और अवैध तस्करी के धंधों में लिप्त लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और आए दिन तस्कर पुलिस गिरफ्त के में आ रहे हैं।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी कोतवाली हरेंद्र चौधरी द्वारा गठित पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान आरोपी सुबोध कुमार (24) पुत्र स्व. रोशन लाल निवासी पलटन बाजार देहरादून एवं स्थाई निवासी ग्राम गढ़ हिम्मत सिंह, थाना दोवा, जिला दोवा, राजस्थान के कब्जे से 624 ग्राम यारसा गम्बू तथा आरोपी मुकेश सिंह कोरंगा (36) पुत्र दलीप सिंह कोरंगा निवासी बासे सुमगढ़, थाना कपकोट, बागेश्वर के कब्जे से 158 ग्राम यारसा गम्बू बरामद किया गया। इन दोनों तस्करों को न्यू हल्द्वानी क्लब काठगोदाम की ओर नैनीताल रोड से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand : मुख्यमंत्री की सख्ती का दिखा असर, चार दिन में खोलीं 307 सड़कें

दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली हल्द्वानी में धारा 26, वन अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया और जेल भेज दिया गया है। इस कारवाई के दौरान वन विभाग की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक मंजू ज्याला, हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला, कुंदन कठायत, कांस्टेबल प्रकाश बडाल, भानु प्रताप, अशोक रावत व संजीव राज शामिल रहे।