Uttarakhand Weather: राज्य में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में चल रहे मानसून सीजन में बरसात के पिछले कई रिकॉर्ड टूट चुके हैं। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कुमाऊं मंडल और गढ़वाल मंडल, दोनों जगह बरसात में लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार से आगामी चार दिनों तक मौसम बारिश के साथ रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में अगले चार दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया है कि 22 से 25 जुलाई तक कुमाऊं और गढ़वाल में कुछ इलाकों में भारी बारिश की उम्मीद है, और संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हो सकती हैं। इसलिए, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन से सभी लोग सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर: 12 अप्रैल से 3 मई तक कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, यात्रा से पहले चेक करें शेड्यूल

इस तरह की बारिश के माध्यम से जलभराव और भूस्खलन का खतरा हो सकता है, जिससे स्थानीय इलाकों में लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए सरकारी निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित जगहों पर ही रहें।