उत्तराखंड में फिर भूकंप के झटके, यहां झटकों से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग…..

उत्तराखंड में शनिवार को एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती। आज सुबह 11:32 बजे राज्य के पिथौरागढ़ जनपद सहित विभिन्न क्षेत्रों में भुकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप की तीव्रता 5.0 रिक्टर स्केल आंकी गई है।
हालांकि अभी तक पिथौरागढ़ में किसी प्रकार के नुकसान की और जान-मन की हानि की कोई खबर नहीं है लेकिन जिस तरीके से एक के बाद एक करके उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं यह कहीं ना कहीं बड़ी घटना की ओर इशारा कर रहे हैं । कि क्या उत्तराखंड में कोई बड़ी घटना होने वाली है?
आपको पता दे की पिथौरागढ़ में एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं और कहीं ना कहीं यह भूकंप के झटके पहाड़ी क्षेत्र के लिए काफी भयानक भी है क्योंकि ऐसे में पहाड़ दरकने की और बड़ी घटना होने की संभावना अधिक रहती है।