यहां स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, 3 महिलाओं समेत एक पुरुष गिरफ्तार।

देहरादून। राजधानी में एक स्पा सेंटर की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था, जिसका हिंदू रक्षा दल ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन महिलाएं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। आपत्तिजनक हालत में मिला जोड़ा , स्पा सेन्टर से कई आपत्तिजनक वस्तुयें हुई बरामद।
जानकारी के मुताबिक जनरल महादेव सिंह रोड पर मुस्कान स्पा सेंटर पर लंबे समय से जिस्मफरोशी का यह काम करवाया जा रहा था, जिसके बाद हिदू रक्षा दल ने एक स्टिंग ऑपरेशन कर इसकी सूचना पुलिस को दी।
स्पा सेंटर से 3 युवती व एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जिसके साथ ही सुसंगत धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके लिए इन अपराधियों को न्यायलय में पेश किया जाएगा।