लालकुआं: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआ। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने एक तस्कर को 82 ग्राम अवैध स्मैक केेेे साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीम करीब 8 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक खरीदकर लालकुआ व हल्द्वानी के ग्रामीण में महंगे दामों में बेचा करता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम हरबंस सिंह ने बताया कि स्मैक की तस्करी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में शानिवार कि रात्रि पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत स्लीपर फैक्ट्री को जाने वाले रास्ते के समीप आईटीबीपी केम्प के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर उसकी तलाशी ली। जिस के पास से पुलिस को 82 ग्राम स्मैक और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद हुआ। पकड़ी गई स्मैक कि कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपी की पहचान बाबू हंसन पुत्र मीर हसन निवासी नगीना कालोनी थाना लालकुआ रूप में हुई है। स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह गरीब है और बिमार रहता है। जिसके पैर का आपरेशन भी हुआ है। साथ ही स्वयं स्मैक का नशा करता है नशे और अन्य शौक को पूरा करने के लिए उसने स्मैक तस्करी का रास्ता अपनाया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

पुलिस टीम में मुख्य रूप से क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर ,कोतवाल संजय कुमार, बरिष्ठ उपनिरीक्षक बलंवत सिंहकम्बोज,उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत,कास्टेबल कुंदन कठायत, त्रिलोक सिह,अशोक रावत, रमेश नाथ,अनिल शर्मा, तरूण मेहता शामिल थे।