लालकुआं: हरीश रावत के समर्थन में कांग्रेश विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने टीम के साथ किया जनसंपर्क

लालकुआं। लालकुआं विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के समर्थन में 56लालकुआं विधानसभा पहुँचे। कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर में व्यापक प्रचार अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने बाजार व क्षेत्र में व्यापारियों और क्षेत्रवासियो से हरीश रावत को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जिसमें श्री उमेश जोशी द्वारा कांग्रेस पार्टी के जारी घोषणा पत्र पर विस्तृत रूप से अपने विचारों को मतदाताओं के समक्ष रखा। जिसमें घोषणा पत्र एक तरफ पर्यावरण संरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे वहीं दूसरी तरफ घरेलू गैस को ₹500 के नीचे लाने जैसी महत्वपूर्ण घोषणा पर पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। लालकुआं से हरीश रावत के विधायक बनने से स्वरोजगार के नये आयाम स्थापित होंगे साथ ही विकास कार्य तेज गति से किये जायेंगे।
इस अवसर पर चंद्रशेखर जोशी, सौरभ अधिकारी, गौरव टम्टा, रक्षित जोशी, भगवान सिंह, आबिद अली, मानसिंह तुलेड़ा, गोपाल दत्त जोशी, जितेंद्र बिष्ट, मनोज जोशी समेत अनेकों अधिवक्ताओं ने प्रतिभाग किया।