लालकुआं: यहां दो युवकों से सेना में भर्ती करने के नाम पर 10 लाख रुपए की ठगी, मुकदमा दर्ज

लालकुआं। बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर प्रथम विमल सिंह मेहरा पुत्र लक्ष्मण सिंह मेहरा ने कोतवाली में तहरीर देतु हुए बताया कि कुछ समय पूर्व उसकी दुर्गा दत्त द्विवेदी नाम के एक व्यक्ति से मु़लाकात हुई। जान पहचान गहरी होने पर दुर्गादत्त द्विवेदी ने उनसे कहा कि उसकी सेना में काफी जान पहचान है। इसलिए कोई नजदीकी रिश्तेदारी अथवा मित्र है तो पैसे लेकर युवकों को सेना में भर्ती करवा सकता है। उसने एक युवक काे भर्ती करने पर पांच लाख रुपए की डिमांड की। जिसपर पीड़ित द्वारा अल्मोड़ा निवासी दो रिस्तेदार पवन सिंह पुत्र एवं विनोद सिंह को भर्ती कराने के लिए कहा।
जिन्होने अपनी जमा पूंजी व नैनीताल बैंक से लोन लेकर जमा की गई पूंजी में से नौ लाख 65 हजार रुपए नगद व बैंक के माध्यम से दे दिए। पैसे लेते समय आरोपी ने आश्वस्त किया गया कि दोनो युवक सेना में भर्ती हो जाएंगे। लेकिन पैसे लेने के बाद से ही आरोपित लगातार बहाना बनाकर टालमटोली कर रहा है। डेढ़ वर्ष बीत जाने के बाद भी जब नौकरी नही लगी तो दुर्गा दत्त से पैसे वापस मांगे गए तो वह पैसे देने का राजी नही है। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है।