लालकुआं: यहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, पुलिस वाहन की तलाश में जुटी

नगला। उधम सिंह नगर के अंतर्गत नगला गोलगेट के पास लालकुआं निवासी वृद्ध को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पंतनगर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर नंबर एक निवासी 80 वर्षीय शेर सिंह बुधवार सुबह किसी काम से नगला गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसके बाद वह वापस पैदल ही घर को जा रहे थे। इसी बीच गोलगेट के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं परिजनों को भी सूचित कर दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।