इंस्टाग्राम पर प्यार, फिर लिव-इन और दुष्कर्म: शादी का झांसा देकर हैदराबाद की महिला से युवक करता रहा गलत काम

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड घूमने आई हैदराबाद की एक महिला इंस्टाग्राम के जरिए एक युवक के संपर्क में आई और यह रिश्ता धीरे-धीरे लिव-इन तक पहुंच गया। लेकिन महिला के मुताबिक, युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया और फिर अचानक संपर्क तोड़ दिया। प्रेमनगर थाना पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

महिला का कहना है कि वह शादीशुदा है लेकिन अकेली रहती है। साल 2024 में जब वह उत्तराखंड घूमने आई थी, तब उसकी पहचान इंस्टाग्राम के जरिए अजय बहुगुणा नामक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने खुद को ‘ऋषभ शर्मा’ के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पेश किया और लगातार फोन व मैसेज के जरिए संपर्क में बना रहा। फिर उसने शादी का प्रस्ताव रखा और भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर( देहरादून): पंतनगर में खुलेगा एग्री-होर्टि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, मुख्यमंत्री धामी ने दिए वर्किंग प्लान तैयार करने के निर्देश

30 अगस्त को महिला देहरादून पहुंची और प्रेमनगर स्थित एक होटल में ठहरी। वहीं युवक उससे मिलने पहुंचा और पहली बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद भी दोनों के बीच मुलाकातें होती रहीं और कई बार दुष्कर्म की घटनाएं दोहराईं। मामला यहीं नहीं रुका, दोनों कुछ समय तक लिव-इन में भी रहे। महिला का आरोप है कि युवक ने उससे छह लाख रुपये भी लिए और बाद में अचानक संपर्क तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड): बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; मई के बिल में मिलेगी छूट, यूपीसीएल ने जारी किए आदेश...

प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि आरोपित अजय बहुगुणा निवासी प्रेमनगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार

नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने बंटी नामक युवक को गिरफ्तार किया है। दो मई को किशोरी के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी उसकी बहन को बहला कर ले गया। सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रैक करते हुए पुलिस ने बंटी को एलआईसी बिल्डिंग के पास से दबोच लिया। आरोपी मूल रूप से बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के गोपालपुर गांव का रहने वाला है और पहले नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में काम करता था। इसी दौरान उसकी किशोरी से जान-पहचान हुई थी।