उत्तराखंड में अतिवृष्टि को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने जारी की चेतावनी,…देखें वीडियो

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बढ़ रही गर्मी के बीच मौसम ने करवट ले ली है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कई जिलों में हल्की वर्षा और आंधी-तूफान की चेतावनी दी है। विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों में अगले तीन घंटे के भीतर कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि इन इलाकों में गरज के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  10 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

वहीं, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जनपदों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने सुबह 9 बजे तक तात्कालिक अलर्ट जारी किया है। बीते तीन घंटे की बात करें तो सबसे अधिक वर्षा श्रीनगर में 21.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा बस्तियों में 14, पिथौरागढ़ में 13.5, रुद्रप्रयाग में 10.5, देवप्रयाग में 11.5, मुक्तेश्वर और मथेला में 9-9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां जेल में एक साथ 15 कैदी HIV पॉजिटिव! प्रशासन में मचा हड़कंप

मौसम विभाग ने 12 अप्रैल तक के लिए राज्य के सभी जनपदों में चेतावनी जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है। खास बात यह है कि आज के लिए विभाग ने प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि, तेज आंधी और बौछारें पड़ने का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और सभी आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में 213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का किया शिलान्यास।

मार्च से ही उत्तराखंड में पारा लगातार चढ़ता जा रहा था और गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। देहरादून में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि पहाड़ों में भी तेज धूप और बारिश की कमी के कारण गर्मी बढ़ गई थी। अब बदलते मौसम से लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।