नैनीताल : एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने इन 5 उप निरीक्षक के किये तबादले

ख़बर शेयर करें 👉

नैनीताल। जनपद में आज प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्न उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थानों पर किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब


1- उप निरीक्षक संजीत राठौर थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी आरटीओ।
2– उप निरीक्षक निर्मल लटवाल प्रभारी चौकी आरटीओ से चौकी प्रभारी लामाचौड़
3- उपनिरीक्षक महेश जोशी चौकी प्रभारी लामाचौड से चौकी प्रभारी बैलपड़ाव
4- उप निरीक्षक गुलाब कंबोज थाना भवाली से चौकी प्रभारी खैरना
5- उप निरीक्षक भोपाल रामपोरी चौकी प्रभारी बैलपड़ाव से बहुद्देशीय भवन हल्द्वानी।