नैनीताल : जिले में इस दिन होगी होली की छुट्टी, डीएम ने जारी किए निर्देश

नैनीताल। उत्तराखण्ड शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाशों के अतिरिक्त जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट आर्डस् के पैरा 243 के प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये निम्न तिथियों 19 मार्च 2022 स्थानीय होली, 19 सितम्बर अनवष्टका (श्राद्व पक्ष) तथा 25 अक्टूबर 2022 को भैया दूज पर बैंक/कोषागार/उपकोषागार को छोडकर जनपद के सभी कार्यालयों/संस्थानों मे स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
