अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने की समीक्षा बैठक, गांव-गांव योग पहुंचाने और रोजगार से जोड़ने के दिए निर्देश

देहरादून। आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम स्तर तक योग अभियान चलाया जाए और योग से जनसामान्य को अधिक से अधिक जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली का आधार है।
उन्होंने कहा कि योग को जनसहभागिता से जोड़ा जाए और योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को भव्य व व्यवस्थित बनाया जाए। विद्यालयों, महाविद्यालयों में विशेष योग शिविर आयोजित हों, साथ ही योग पर आधारित निबंध, भाषण, पोस्टर और पेंटिंग प्रतियोगिताएं कराई जाएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में योग और आयुष मेले आयोजित किए जाएं। साथ ही ‘हरित योग’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाए जाएं। डिजिटल माध्यमों से भी योग का प्रचार-प्रसार किया जाए। जो लोग योग को जन-जागरूकता से जोड़ रहे हैं, उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने योग को रोजगार से जोड़ने की दिशा में भी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड योग की पवित्र भूमि है, और यहां के योग कार्यक्रमों की एक विशेष पहचान होनी चाहिए।
उन्होंने मातृशक्ति को योग से अधिक से अधिक जोड़ने, राज्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों और पर्वतीय क्षेत्रों में भी बड़े पैमाने पर योग कार्यक्रम आयोजित करने और स्वच्छता अभियानों से योग को जोड़ने की बात कही।
इस बैठक में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, रविनाथ रमन, सचिन कुर्वे, एडीजी ए. पी. अंशुमन, अपर सचिव विजय जोगदंडे और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी मौजूद रहे।