ऋषिकेश: एम्स में मनाया धूमधाम से 75 वां स्वतंत्रता दिवस, प्रोफेसर रविकांत ने फहराया तिरंगा

ऋषिकेश। आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में 75 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर निदेशक एम्स पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने ध्वजारोहण किया। समारोह में सेना की बैंड टुकड़ी ने देशभक्ति पर आधारित गीतों की धुनों से सभी का मन मुग्ध कर दिया। इस दौरान संस्थान के चिकित्सकों, फैकल्टी मेंबर्स, अन्य कार्मिकों व उनके पारिवारिकजनों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

प्रोफेसर रवि कांत ने सभी से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने मन,वचन एवं कर्म से देश सेवा का संकल्प लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के इस दिवस पर हमें अपने विचारों को भी देश के प्रति प्रेम भावना का होना चाहिए। जिससे हम विकास के पथ पर निरन्तर आगे बढ़ सकें और इससे देश की उन्नति में भी अपना महती योगदान सुनिश्चित कर सकें। एम्स निदेशक ने कहा कि वैचारिकरूप से संपन्न होने से ही हम समाज में एक दूसरे से प्रेम व्यवहार और सौहार्द के साथ रह सकते हैं और संकुचित सोच का परित्याग करने से हम एक-दूसरे के लिए मन में आने वाली भेदभाव से निजात पा सकते हैं।

समारोह में डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. बीके बस्तिया , डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, प्रोफेसर बीना रवि , ब्रिगेडियर सुधीर सक्सैना, प्रो. ब्रिजेंद्र सिंह, प्रो. नवनीत भट, प्रो. पुनीत धर, प्रो. बलरामजी ओमर, डा. रोहित गुप्ता, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शशिकांत, एओ श्रीमती संतोष आदि मौजूद थे।