उत्तराखंड: यहां होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन महिलाओं समेत सात गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार। सिडकुल के एक होटल में छापा मारकर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। मौके से एक होटल संचालक, तीन ग्राहकों और तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

सिडकुल पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को मंगलवार की रात सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम फेस-2 में अनंत होटल में सेक्स रैकेट चल रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने होटल में छापा मारा। जहां से होटल संचालक मुजफ्फरनगर के जनकपुरी निवासी जानी कुमार को पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता: द न्यू स्कॉलर एकेडमी को इंटरमीडिएट स्तर पर मिली मान्यता

पुलिस ने सिडकुल के अनंत होटल में छापामारी के दौरान कमरों से आपत्तिजनक अवस्था में तीन युवतियों के साथ ग्राहकों को आपत्तिजनक अवस्था में दबोचा गया। तीनों ने बताया कि पैसों के लिए जिस्मफरोशी करती है। वहीं इनके साथ जॉनी कुमार पुत्र श्री राम कुमार निवासी मकान नंबर 1260 जनकपुरी मुजफ्फरनगर (होटल संचालक), नकुल पुत्र पवन निवासी वजीदपुर थाना शिरकोट जिला बिजनौर उ0प्र0, सुमित पुत्र तेलूराम निवासी मकान नंबर 115 रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार, अशरफ पुत्र यूनुस निवासी भजनपुर सैफनी थाना सैफनी जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को भी गिरफ्तार करने का काम किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मुख्यमंत्री ने 38वें राष्ट्रीय खेलों की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश….

वहीं होटल संचालक जनी कुमार ने बताया कि लडकियों को लाने का नाम नौशाद, तरमीम और जाहिद नाम के व्यक्ति करते थे। ये ही तीनों महिलाओं को लाए थे और ग्राहकों का इंतजाम भी ये ही करते थे। पुलिस तीनों की तलाश कर रही है।