शर्मनाक: सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर क्षेत्र में सात साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यहां सत्यनारायण कॉलोनी में पड़ोस में रह रहे एक युवक ने 7 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। नाबालिग ने घर आकर परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद कोतवाली पहुंचकर शिकायत दी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
मंगलवार की रात एक युवक रुद्रपुर कोतवाली में पहुंचा और तहरीर देते हुए बताया कि सत्यनारायण कॉलोनी निवासी काके उसकी 7 वर्षीय बहन पर गलत नजर रखता था। आरोपित ने देर शाम को बालिका को बहला-फुसलाकर एकांत में खेत में ले गया। जहां युवक ने नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। काफी देर तक जब बालिका नहीं दिखी तो परिजन उसकी खोजबीन करने लगे।
काफी देर बाद जब बालिका घर लौटी तो वह डरी सहमी हुई थी। इस पर स्वजनों ने उसे पुछा तो रोते हुए उसने अपनी आपबीती सुनाई। घटना के बारे में सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपित काके के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सत्यनारायण कॉलोनी भूरारानी निवासी काके के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।