उत्तराखंड: जेल से हुआ था फरार, अब पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, किया गिरफ्तार

हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला जेल से फरार 50 हजार के हत्यारे ईनामी बदमाश की एसटीएफ और पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में बदमाश के पांव में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल हरिद्वार और बाद में एम्स ऋषिकेश भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। आरोपी कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा और शातिर किस्म का बदमाश है। जिसके खिलाफ हरिद्वार के अलग-अलग थानों में हत्या सहित अन्य अपराधिक मामलों के 8 मुकदमे दर्ज हैैं। आरोपी जेल में चल रही रामलीला मंचन के दौरान मौका देखकर अपने साथी के साथ जेल की दीवार फांदकर फरार हो गया था।
दशहरे के दिन जेल से फरार
पंकज कुख्यात बदमाश प्रवीण वाल्मीकि का गुर्गा है। प्रवीण वाल्मीकि ने 25 जनवरी 2016 में रामनगर रुड़की में हनुमान मंदिर के पास सफाई नायक बसंत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में प्रवीण व पंकज के साथ छह अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया। 11 अगस्त 2024 को कोर्ट ने सभी हत्यारोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। पंकज रोशनाबाद जेल में बंद था।
4 महीने तक छिपा रहा पंकज
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि पंकज के साथ फरार कैदी रामकुमार की हरियाणा के यमुनानगर से पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। अब इस मुठभेड़ में दूसरा फरार कैदी पंकज भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फरार कैदी इतने महीनों तक कहां छिपा रहा और उसे किन लोगों से मदद मिल रही थी। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस फरारी के पीछे किसी बड़े अपराधी गिरोह का हाथ है। अभियुक्त पंकज को पूर्व में भी उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
