लालकुआं विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याक्षी संध्या डालाकोटी ने किया आज नामांकन

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याक्षी संध्या डालाकोटी ने नामांकन भर दिया है। यहा पर पत्रकारों से बात करते हुए डालाकोटी ने कहा कि वह महिला के सम्मान को लेकर विधानसभा चुनाव लालकुआं सीट से लड़ेंगी, और जीतेंगी, उन्होंने कांग्रेस पर महिला को अपमानित करने का आरोप लगाया तथा राष्ट्रीय महामंत्री प्रियंका गांधी द्वारा दिए गए नारे कि लड़की हूं लड़ सकती हूं नारे को पूरी तरह खोखला बताया। उन्होंने कहा कि लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता आने वाले 14 फरवरी को कांग्रेस को सबक सिखाये। संध्या डालाकोटी के समर्थकों ने अपना नामांकन दाखिल करने के दौरान तहसील प्रांगण से पहले मुख्य मार्ग में संध्या डालाकोटी के समर्थन में एवं कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा हरीश रावत गो बैक के नारे लगाए।