उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया इन जिलों के लिए बारिश का अलर्ट –

देहरादून। उत्तराखंड में आज बृहस्पतिवार मौसम ने करवट ले ली है। अधिकांश जनपदों में आज पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने भी सभी जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। केदारनाथ में हल्की बर्फबारी शुरू हो चुकी है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिले में ओलावृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना है. जबकि अन्य जनपदों में हल्की बारिश होने के आसार हैं।