उत्तराखंड: खेल में भविष्य संवारने का मौका, 15 मार्च से शुरू होंगे इन दो योजनाओं के आवेदन… जानिए पूरी डिटेल

देहरादून। उत्तराखंड सरकार राज्य के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत युवाओं को आर्थिक सहायता देने जा रही है। इन दोनों योजनाओं के लिए 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं। इसकी जानकारी खेल मंत्री रेखा आर्या ने मंगलवार को दी।
खेल मंत्री ने बताया कि उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 8 से 14 वर्ष तक के बच्चों का चयन किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य के हर जिले से 150 बालक और 150 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को ₹1500 प्रति माह की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिससे वे अपने खेल अभ्यास को बेहतर ढंग से जारी रख सकें।
वहीं, 14 वर्ष से अधिक आयु के खिलाड़ियों के लिए खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत चयनित खिलाड़ियों को ₹2000 प्रति माह की सहायता दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च की शाम 5:00 बजे तक रखी गई है। खिलाड़ियों का चयन बैटरी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया का शेड्यूल:
- उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना – चयन प्रक्रिया 1 से 15 अप्रैल तक होगी।
- खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना – चयन प्रक्रिया 16 से 30 अप्रैल तक चलेगी।
👉 यहां करें ऑनलाइन आवेदन: www.khelouk.in