उधमसिंह नगर: यहां सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की दर्दनाक मौत

सितारगंज। जनपद उधमसिंह नगर के सितारगंज में सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हुई है। बाइक से जा रहे किशनपुर निवासी राजू सिंह पुत्र चरण सिंह, ग्राम बिरिया भूड़ निवासी अंग्रेज सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, गुरनाम सिंह के साथ बाइक से बहेड़ी जा रहे थे। किच्छा रोड आरके ढाबा के पास तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि एक मृतक का आर्मी में सिलेक्शन हो गया था और उसको जल्द ही अपनी ट्रेनिंग में जाना था। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।