उधमसिंह नगर : यहां दो कारों की आमने सामने भीषण टक्कर, पति–पत्नी की दर्दनाक मौत, दो बच्चे सहित तीन घायल

किच्छा। उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा लालकुआं मार्ग पर दो कारों की आमने सामने हुई टक्कर में कार सवार दंपत्ती की मौत हो गयी। उनके दो बच्चों सहित दूसरी कार का चालक घायल हो गए। घायलों को रुद्रपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जवाहरनगर नगला निवासी अमित सक्सेना उर्फ शुभम पुत्र सतीश चंद्र सक्सेना उम्र 45 वर्ष सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं में स्थाई कर्मचारी है। सोमवार को वह अपनी पत्नी दीप्ति व दो बच्चों बेटा सार्थक व बेटी जाह्नवी के साथ कार संख्या यूके 06 एवाइ 3229 से बरेली में अपने चाचा की बरसी में जा रहे थे। किच्छा से पहले तीसरी मील के पास उनकी कार की सामने से आ रही कार नंबर यूके 04 टीबी 1283 से जोरदार टक्कर हो गयी। अमित सक्सेना की कार टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्डे में चली गयी।
दुर्घटना में अमित सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी और उसका शव गाड़ी में ही फंस गया। जबकि उसकी पत्नी दीप्ति व बच्चो के साथ दूसरी कार के चालक राजीव पुत्र रामदास निवासी इज्जतनगर बरेली को घायलावस्था में सीएचसी किच्छा में भर्ती कराया गया। जहा पर चिकित्सकों ने दीप्ति आयु 40 वर्ष को भी मृत घोषित कर दिया। बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रुद्रपुर रेफर कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अमित सक्सेना के शव को कटर से गाड़ी काटने के में बाहर निकाला जा सका। पति पत्नी की मौत से उसके घर में कोहराम मचा है। जबकी व्यवहार व हंसमुख व्यवहार के धनी अमित की मौत से सेंचुरी पेपर मिल में शोक की लहर है।