उधमसिंह नगर: यहां नाबालिक अचानक लापता होने से घर में मचा कोहराम, पुलिस ने महज 2 घंटे के अंदर किया बरामद, पिता ने पुलिस का जताया आभार

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने 7 साल के बच्चे को 2 घंटे में ढूंढने में सफलता हासिल की। किच्छा पुलिस ने पिता से बिछड़े एक बच्चे को ढूंढ निकाला जिसकी भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
आपको बता दें कि हजरत अली पुत्र अली हसन निवासी भमरौला रुद्रपुर ने चौकी लालपुर पर आकर सूचना दी उसका 7 वर्षीय पोता आहिल पुत्र सलीम, जिसे वह दवाई दिलाने के लिए लालपुर लाया था, वह कहीं खो गया है जिसकी काफी तलाश की गई लेकिन कहीं पता नहीं चल रहा है।
इस सूचना से तत्त्काल उच्च अधिकारीगण को भी अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा के नेतृत्व में नाबालिक आहिल की बरामदगी के लिए टीम गठित की। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी कैमरा एवं टेंपो और अन्य वाहन चालकों से पूछताछ की गयी। गुम हुए बालक की तलाश करते हुए गुमशुदा बालक को भमरौला गाँव को जाने वाले मार्ग के पास से दोपहर क़रीब 2.30 बजे सकुशल बरामद किया गया। बच्चे की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की बच्चे के परिजन एवं आसपास के लोगों ने प्रशंसा की। साथ ही बालक के परिजनों ने बालक की सकुशल मिल जाने पर पुलिस का आभार जताया।
पुलिस टीम में चंद्रमोहन सिंह SHO किच्छा,राजेश पाण्डेय SSI किच्छा, SI पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर, म0का0 प्रेमजीत कौर, का0 बसंत पाण्डेय, शेखर सिंह, किशोर कुमार शामिल थे।