उधमसिंह नगर: यहां कलयुगी मां ने किया नाबालिक बेटी को बेचने का सौदा

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में एक कलयुगी मां ने ही अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का सौदा कर डाला। कोतवाल विक्रम राठौर ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पैसे के लालच में एक मां ने ही अपनी बेटी की एक बार नहीं बल्कि तीन बार शादी करा दी। पुलिस ने इस मामले में पीड़ित युवती की मां और सगी मोसी सहित पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने पांचों आरोपी महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि बीती 27 जनवरी को पीड़ित युवती घर से लापता हो गई थी। वही इस मामले में युवती की मां ने 20 फरवरी को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी रिश्ते की बहन और एक पड़ोसी महिला नाबालिग किशोरी को एक घर में काम करने के लिए लेकर एक हफ्ते के लिए कह कर गए थी। लेकिन 24 दिन गुजरने के बाद भी उसकी नाबालिग बेटी घर वापस नहीं लौटीं, और न ही उसकी बेटी से कोई बात करवा रहा है। मां का आरोप था कि उसको ले जाने में गदरपुर निवासी एक युवती का भी हाथ है। इस मामले में पुलिस ने मां की तहरीर पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

इसी दौरान मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने किशोरी को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के क्षेत्र से बरामद कर लिया। जहां पुलिस को बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया। पुलिस के मुताबिक मां ने नाबालिग किशोरी का सौदा मौसी व अन्य महिलाओं के साथ मिलकर किया था। जिसके बाद पुलिस ने मां और मौसी सहित पांच महिलाओं को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक किशोरी से पूछताछ व जानकारी जुटाने पर बेहद चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जिसमें किशोरी की मां ने ही मौसी व तीन अन्य महिलाओं के साथ मिलकर किशोरी की शादी कराई थी। शादी के एवज में 80 हजार रुपए भी लिए गए थे। जिसमें से 50 हजार रुपए किशोरी की कलयुगी मां को मिलें थे। लेकिन 30 हजार रुपए नहीं मिले थे, जिससे क्रोधित होकर मां ने पुलिस को गुमराह करते हुए उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। जबकि कलयुगी मां को सारी हकीकत पता थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: भाई की अंत्येष्टि में शामिल होने निकली बहन की सड़क हादसे में मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

किशोरी की मां ने पुलिस को दी तहरीर में किशोरी की आयु 18 वर्ष बताई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद किशोरी की खोजबीन और बरामदगी के बाद पुलिस को पता चला कि किशोरी बालिग नहीं बल्कि नाबालिग थी। सालों से हो रहा था नाबालिग सौदा यहां वहां चल रही थी सौदे की बात अपर पुलिस अधीक्षक नगर ममता वोहरा ने बताया कि किशोरी की मां पिछले करीब डेढ साल से पैसे के लोभ में किशोरी का सौदा कर रही थी। जानकारी मे पता चला कि किशोरी की मां कई बार किशोरी को औने-पौने दामों में अनेक लोगों को बेच चुकी है। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिक किशोरी की मां ने तीन बार शादी करा चुकी है।