UKSSSC: पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने मास्टरमाइंड भाजपा नेता को उत्‍तरकाशी से दबोचा

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की स्नातक स्तर की परीक्षा के पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड भाजपा नेता हाकम सिंह को उत्‍तरकाशी जनपद के मोरी क्षेत्र से एसटीएफ ने हिरासत मेंं ल‍िया है।

बता दें कि एसटीएफ ने UKSSSC पेपर लीक प्रकरण में मास्‍टरमाइंड भाजपा नेता और व्‍यायाम शिक्षक गिरफ्तार किया है। भाजपा नेता हाकम सिंह उत्‍तरकाशी जिला पंचायत का सदस्‍य है, जबकि व्‍यायाम शिक्षक तनुज शर्मा इसी जिले में राजकीय इंटर कालेज मोरी में तैनात है। वह भाजपा नेता का विश्‍वासपात्र बताया जा रहा है, लेन-देन उसी के माध्‍यम से किए गए। शिक्षक ने परीक्षा से एक दिन पहले 20 अभियार्थियों को अपने घर पर प्रश्न पत्र उपलब्‍ध कराकर उनके उत्तर याद कराये थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

जिसके बाद अन्‍य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर और मेरठ टीम भेजी गई है। मामले में अब तक 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। उत्‍तराखंड राज्‍य अधीनस्‍थ चयन आयोग ने राज्‍य सरकार के 13 विभागों के 913 पदों के लिए दिसंबर 2021 यह परीक्षा कराई थी। इसमें एक लाख 46 हजार अभ्‍यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

शासन ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

वहीं, स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला उजागर होने से चर्चाओं में चल रहे उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग UKSSSC के अध्यक्ष एस. राजू ने बीते दिनों त्यागपत्र दे दिया था।