उत्तराखंड पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, हवाई सर्वेक्षण कर आपदा में प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का लेंगे जायजा

उत्तराखंड: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आपदा में प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए बुधवार देर रात देहरादून पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद थे। बता दें कि गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री राज्य के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद वह जौलीग्रांट एयरपोर्ट स्थित राज्य अतिथि गृह में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मुख्यमंत्री समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहेंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बताया कि आपदा से करीब सात हजार करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है।राज्य में भारी बारिश व बादल फटने से तबाही का मंजर है। यहां अब तक करीब 50 लोगों की मौत हो गई है।आपदा के बाद से ही केंद्र सरकार राज्य की स्थिति पर निगाह बनाए हुए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसका लगातार अपडेट ले रहे हैं। साथ ही राज्य को आपदा से निपटने के लिए केंद्र से हर संभव सहायता दी जा रही है। अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह स्वयं उत्तराखंड में आपदा का जायजा लेने के लिए पहुंच गए हैं।
बुधवार देर रात गुजरात से रवाना होकर देहरादून पहुंचें। सुबह पौने दस बजे वह जीटीसी हेलीपैड से हवाई सर्वेक्षण के लिए रवाना होंगे। तकरीबन पौने दो घंटे तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद वह साढ़े ग्यारह बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट के राज्य अतिथि गृह पहुंचेंगे।