उत्तराखंड: राज्य में आज मिले 170 नए संक्रमित, 02 मरीज की हुई मौत, जानिए अपने जनपद के हाल….

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का कहर लगातार जारी हैं। आज उत्तराखंड में संक्रमण से 2 मरीजों की मृत्यु हुई है, जबकि 170 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC ने कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा का परिणाम किया जारी, देखिए...

पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक मामले राजधानी देहरादून से सामने आए। आज देहरादून जिले से 63 ,हरिद्वार से 17, नैनीताल जिले से 04, उधमसिंह नगर से 02 , पौडी से 11, टिहरी से 01, चंपावत से 14, पिथौरागढ़ से 07, अल्मोड़ा 25, बागेश्वर से 02, चमोली से 07, रुद्रप्रयाग से 05, उत्तरकाशी से 12 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।