उत्तराखंड: यहां 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें 👉

सितारगंज। उधमसिंह नगर के सितारगंज में 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। यहां मासूम को बहला-फुसलाकर 20 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ दुराचार, पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस दुराचार के आरोपित को पकड़ने के लिये जुटी हुई है। फिलहाल वह घर से फरार बताया जा रहा है। मासूम का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

जानकारी के अनुसार शक्तिफार्म क्षेत्र के एक गांव निवासी ने कोतवाली में दी तहरीर में आरोप लगाया कि 18 दिसम्बर शुभम उसकी चार साल की पुत्री को चीज दिलाने के बहाने ले गया। आरोपित ने घर में उसकी बच्ची से दुराचार किया। आरोपित की हरकत का जब स्वजनों को पता चला तो उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

इधर शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज संजीत कुमार ने बताया कि मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार करने के लिये टीमें दबिश दे रही है। आरोपित शुभम को कुछ दिन पूर्व पुलिस ने बेट्री चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था। जेल से रिहा होने के बाद आरोपित ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना घटित कर दी। आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बालिका का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।