उत्तराखंड: यहां प्रेमी जोड़े ने फांसी लगा दे दी जान, मचा हड़कंप

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में नैनीताल निवासी एक प्रेमी युगल ने यहा में कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल के शव कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती की बड़ी बहन भगवानपुर स्थित एक फैक्ट्री में काम करती है।

मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के ग्राम नेथाना निवासी त्रिलोकी अपनी छोटी बहन राधिका के साथ भगवानपुर के सिसौना गांव में किराए में रहती थी। दोनों बहने यहां रायपुर औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। बुधवार की सुबह बड़ी बहन त्रिलोकी ड्यूटी पर गई, जबकि छोटी बहन राधिका नहीं गई, जब शाम को बड़ी बहन वापस कमरे में लौटी तो दरवाजा बंद था काफी देर तक दरवाजा बंद होने के बाद बड़ी बहन ने काफी खटखटाया जब कोई जवाब नहीं मिला, तो अनहोनी की आशंका के चलते उसने खिड़की से झांक कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बहन राधिका और एक युवक का शव खिड़की के ग्रिल में फांसी का फंदा लगाकर झूल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: 1232 नर्सिंग अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र, खुशियों से खिले चेहरे

यह देख त्रिलोकी ने शोर मचाया आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को नीचे उतारा और शिनाख्त की तो, त्रिलोकी ने युवक की पहचान गणेश निवासी मेवाड़ी ककोड़ थाना मुक्तेश्वर नैनीताल के रूप में की है। पूछताछ में पता चला है कि युवक उनके पास के ही गांव में रहता था और दोनों के बीच काफी लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

वही मौके पर पहुंचे पुलिस टीम ने तलाशी ली तो कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ, फिलहाल पुलिस पूरी विनीता से मामले की छानबीन कर रही है फिलहाल यह पता नहीं चल पाया कि दोनों प्रेमी युगल ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया।