उत्तराखंड : होली के बाद इन छात्रों के खाते में आएंगे ₹12000 की धनराशि

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य के डिग्री कॉलेजों के 1लाख 5 हजार छात्र छात्राओं को होली के बाद टेबलेट खरीदने के लिए धनराशि मिलेगी। मुख्यमंत्री टेबलेट वितरण योजना के तहत हर छात्र छात्रा को ₹12000 की धनराशि उनके अकाउंट में भेजी जाएगी।
मुख्यमंत्री टेबलेट योजना को प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था। मुख्यमंत्री जी द्वारा इस योजना के माध्यम से एक करोड़ फ्री मोबाइल एवं टैबलेट देने की घोषणा की गई थी।
दरअसल लगभग एक लाख छात्र-छात्राओं को टेबलेट के लिए सवा अरब रुपए सरकार द्वारा जारी किए जाएंगे। जिससे कि छात्र छात्रा पढ़ाई के लिए टेबलेट खरीद सके यह राशि छात्र-छात्राओं के अकाउंट में ट्रांसफर होगी जिसके लिए विभाग ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को उत्तरदाई बनाया है।