उत्तराखंड( बड़ी खबर) : UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा तारीख में बदलाव, अब इस दिन होगा एग्जाम

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UKPSC RO/ARO Prelims Exam) की तिथि में बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 25 जनवरी 2025 को आयोजित होनी थी, लेकिन स्थानीय निकाय चुनावों की मतगणना के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस बदलाव की जानकारी आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है।

यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ प्रारंभिक परीक्षा 2024 अब 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा एक ही सेशन में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे. परीक्षा की अवधि 3 घंटे है. पूरा पेपर 200 मार्क्स का होगा।

यह भी पढ़ें 👉  UKSSSC : सहायक कृषि अधिकारी समेत समूह-ग के 241 पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार अपने रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर और पासवर्ड का उपयोग करके हॉल टिकट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. UKPSC RO/ARO प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में 75 चीफ फार्मासिस्टों का तबादला, आदेश जारी

स्टेप 1: यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं.

स्टेप 2: होमपेज पर, यूकेपीएससी आरओ/ एआरओ प्री एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड पर क्लिक करें.

स्टेप 3: नए ओपन पेज पर ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसे लॉगिन डिटेल दर्ज करें.

स्टेप 4: लॉगिन बटन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 5: एडमिट कार्ड की चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

स्टेप 6: प्रिंटआउट लें और परीक्षा के दिन के लिए सुरक्षित रखें.

2600 पदों पर निकली हैं नौकरी, यहां चेक कर लीजिए पूरी डिटेल

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को मिला तृतीय स्थान, कलाकारों को मिलेगा ₹50-50 हजार का पुरस्कार

परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर कैंपस में मोबाइल फोन, कैमरा, पेजर, स्कैनर पेन, ब्लूटूथ डिवाइस या किसी अन्य कम्युनिकेशन डिवाइस का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, यदि उम्मीदवार इन निर्देशों का उल्लंघन करते पाए जाते हैं, तो उन्हें अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस या भविष्य की किसी भी परीक्षा में शामिल होने पर बैन भी शामिल है।