उत्तराखंड बोर्ड: 2019-20 के इन मेधावी छात्र छात्राओं को मिलेंगे 40 हजार रुपए

देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही उत्तराखंड सरकार प्रदेश के युवाओं पर मेहरबान है। सरकार चुनाव आचार संहिता लगने से पहले अपनी घोषणाओं को पूरा करना चाहती है। जिसको लेकर सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड के उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए 40 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में ट्रांसफर करने का फैसला लिया है। शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार छात्र छात्राओं को यह रकम जल्द से जल्द इस सप्ताह तक उपलब्ध करा दी जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार 10वीं तथा 12वीं के टॉप 25 मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप के लिए धनराशि दी जाएगी।
उत्तराखंड सरकार द्वारा 2019-20 उत्तराखंड बोर्ड के मेधावी छात्र छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। छात्र-छात्राओं को लैपटॉप उपलब्ध कराना तय था लेकिन विभाग द्वारा अभी तक लैपटॉप नहीं खरीदे जाने के कारण अब निर्णय लिया गया है कि छात्र-छात्राओं के खातों में डीवीटी के माध्यम से लैपटॉप की रकम 40 हजार रुपए डाल दी जाएगी। जिन छात्र -छात्राओं को लैपटॉप के लिए धनराशि दी जाएगी उनकी सूची शिक्षा विभाग परिषद रामनगर द्वारा विभाग को दे दी गई है। जिसमें टॉप 25 छात्र छात्राओं मे लगभग 125 छात्र -छात्राएं शामिल हैं। जिनको यह धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी।