उत्तराखंड: कांग्रेस के इस नेता ने सूची जारी होने से पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर कराया नामांकन

पिथौरागढ़। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरु हो गयी है। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने अभी तक अपने प्रत्याक्षियों की सूची जारी नही की है। वहीं पिथौरागढ़ जिले से शुक्रवार को मयूख महर ने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से नामांकन करा लिया है।
बता दें कि कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है। शुक्रवार को देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती हैं। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राज्य में शुक्रवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
वहीं, शुक्रवार को मयूख महर अपने समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंचे और बतौर कांग्रेस प्रत्याशी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से नामांकन करा लिया है। मयूख महर ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पिथौरागढ़ के साथ ही पूरे प्रदेश में कांग्रेस की भारी जीत होने जा रही है और एक बार फिर से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पार्टी से उम्मीदवार तय होने के बाद मयूख महर को पार्टी की ओर से दिया गया फार्म- ए और फार्म बी भरकर 28 जनवरी तीन बजे से पहले जमा कराना होगा।
मयूख महर के अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी ने भी पिथौरागढ़ विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र जमा किया है। इस प्रकार शुक्रवार को केवल पिथौरागढ़ विधानसभा से ही 2 प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा कर पाए।