उत्तराखंड: कांग्रेस सत्ता आई तो बेरोजगारों को देगी पांच हजार प्रतिमाह पेंशन: हरीश रावत

ख़बर शेयर करें 👉

अल्मोड़ा। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति स्पष्ट करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने युवाओं व बेरोजगारों को साधते हुए बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार बनी तो न्याय योजना के तहत हर बेरोजगार को पांच हजार रुपये मानदेय के रूप में देंगे। सभी बंद पेंशनों को भी शुरू करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठ आईएएस आनंद वर्धन बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, 1 अप्रैल से संभालेंगे पदभार

हरीश रावत शुक्रवार को खूंट में मौजूद थे। अब उनकी घोषणा पर नजर डालें तो पिछले पांच वर्षों में उत्तराखंड में प्रशिक्षित बेरोजगारों की संख्या आठ लाख से अधिक रही है। 2016-17 में तो यह संख्या 9.26 लाख तक पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

बाद में सरकार ने बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया। फिर कोरोना में लाकडाउन की वजह से कई युवाओं का पंजीकरण नवीनीकरण की तिथि पार कर गया तो संख्या कुछ कम हो गई। आठ लाख बेसिक डाटा माना जाए तो पांच हजार रुपये प्रति बेरोजगार की दर 400 करोड़ रुपये हर माह जरूरत होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

ऐसे में यह भारी भरकम राशि जुटाने के लिए सरकार को मशक्कत करनी पड़ सकती है। फिलहाल चुनावी जोर में युवाओं को लुभाने के लिए कांग्रेस ने बड़ा कार्ड खेला है। इससे पहले आम आदमी पार्टी भी ऐसी ही घोषणा कर चुकी है।