उत्तराखंड: कावंड़ियों को बॉर्डर पर रोकने और उन्हें क्वारंटीन करने के लिए देहरादून पुलिस ने बढ़ा दी सख्ती

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। पुलिस मुख्यालय से निर्देश निकला है जिले में धोखे से प्रवेश करने वाले कांवड़ियों को 15 दिन तक क्वारंटीन किया जाए। इसके लिए जैन धर्मशाला और विकासनगर क्षेत्र में वैश्य धर्मशाला को क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है। यहां जिले की सीमा के भीतर कांवड़ियों के मिलने पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यहां कार खाई में गिरी, दो शिक्षकों समेत तीन की दर्दनाक मौत

इधर, बॉर्डर पर उन्होंने सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। बॉर्डर चेक पोस्ट आशारोड़ी, कुल्हाल, दर्रा गेट पर चेकिंग मजबूत करने के लिए 14 दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और 52 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। आशारोड़ी के लिए एक प्लाटून पुरुष पीएसी, डेढ़ सेक्शन महिला पीएसी, कुल्हाल में डेढ़ सेक्शन पुरुष पीएसी और ऋषिकेश में एक प्लाटून पुरुष पीएसी तैनात की गई हैl